KOREA :: पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले को कार्य समिति सदस्य बनाये जाने पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्तों ने ढ़ेरो दी बधाई...
भाजपा युवा मोर्चा नागपुर मंडल द्वारा पूर्व विधायक संसदीय
सचिव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सह संयोजक श्रीमती चम्पा देवी पावले
को प्रदेश
कार्य समिति
सदस्य बनाये जाने पर भाजपा युवा मोर्चा के मण्डलाध्यक्ष
अमित राय के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यक्रताओं ने विधायक निवास पहुच कर पुष्प गुच्छ भेंट
कर बधाइयां एवम शुभकामनाये दी। वही श्रीमती पावले ने प्रदेश कार्य समिति में सदस्य
बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व एवम प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे
प्रदेश कार्य समिति में सदस्य बनाकर प्रदेश संगठन ने जो विस्वास जताया है और जो
दायित्व सौंपा है मैं इस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयाश करूंगी साथ ही यह भी कहा
कि सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध अपनी आवाज हर स्तर पर उठाती रहूंगी तथा
उक्त संगठन को गांव-गांव में मजबूती प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी, वही युवा
मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सैदव मार्ग दर्शन करती रहूंगी प्रदेश में कांग्रेस की तानाशाही
सरकार द्वारा जिस तरह आज वादा खिलाफी कर 2 वर्षो से प्रदेश की 2
करोड़ जनता जिसमे कर्मचारी/अधिकारी किसान नवजवान को हर एक वर्ग
को ठगने काम करते हुए प्रदेश में भ्रम का माहौल निर्मित किया जा रहा है आने वाले आम
चुनाव में जनता उन्हें जरुर सबक सिखाएगी आम जनता के हितों को लेकर हमेशा सड़क
से संसद तक की अगर लड़ाई
लडनी पड़ी तो भी लड़ूंगी पीछे
कभी नहीं हटूंगी| उक्त अवसर पर राहुल जयसवाल, दीपक यादव,
जितेंद्र राय, राजा यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे |
- सुरेन्द्र अग्रवाल - संवाददाता बैकुंठपुर
0 comments:
Post a Comment