Your Ad Here!

कार को बचाने के चक्कर में चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से... सोलर लाईट के उपकरण से भरी ट्रक अनियंत्रित हो पलटी...हुआ लाखों का नुकशान || Chhattisgarh Lions News ||



इन दिनों कोरिया जिला के जनकपुर में लगाये जा रहे सोलर लाईट की सामाग्री लेकर जा रहे वाहन जो बहरासी के टिकुरी टोला के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया उक्त वाहन में रखे गए सोलर लाईट से सम्बंधित सभी उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। वहीँ जानकारी के अनुसार विकासखंड भरतपुर के कई ग्रामीण इलाकों में सोलर हाई मास्क लाईट लगाने कार्य बड़े जोरो पर किया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु रायपुर से एक वाहन सोलर पैनल सिस्टम को लेकर भगवानपुर आ रहा था लेकिन उक्त वाहन बहरासी के टिकरी टोला के पास मोड में सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमें रखे गए सोलर पैनल सिस्टम की सभी  सामाग्री क्षतिग्रस्त हो गई| बताया जा रहा है कि उक्त दुर्घटना से शासन को हुआ लाखों का नुकसान |


किसन शाह साह० जिला ब्यूरो चीफ  कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment