Your Ad Here!

विवाहित पुरुष ने झांसा दे कृपालु महाराज की अनुयायी से फेसबुक के जरिये मेल-जोल बना व्याह रचा दैहिक शोषण कर अश्लील विडियो बना ऑनलाइन कर सेक्स परोश कमाई किया...हुआ गिरफ्तार || Chhattisgarh Lions News ||

विवाहित पुरुष ने झांसा दे कृपालु महाराज की अनुयायी से फेसबुक के जरिये मेल-जोल बना व्याह रचा दैहिक शोषण कर अश्लील विडियो बना ऑनलाइन कर सेक्स परोश कमाई किया...हुआ गिरफ्तार || Chhattisgarh Lions News ||

एक विवाहित पुरुष ने कृपालु महाराज की अनुयायी के साथ फर्जी माधव महाराज बनकर शादी की और उसके बाद उक्त महिला की कई अश्‍लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन सेक्‍स परोसने का काम करने लगा| उक्त सनसनीखेज मामला मध्‍यप्रदेश के विदिशा जिले का है जहाँ सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो एक युवती को बहला-फुसला अपने झांसे में ले पहले उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में उसकी वीडियो बना 'ऑनलाइन सेक्स' परोस कर कमाई करने का जरिया बना लिया था, जब उक्त पीड़ित युवती को खुद के ठगे जाने की जानकारी मिली तो उसने उक्त घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपने स्तर पर जिले में पहले ऐसे मामले की बारीकी से जांच करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| उक्त संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक विकास पाण्डेय ने बताया कि एक टैंगो ऐप के जरिए आज्ञाराम कॉलोनी निवासी चंद्रजीत अहिरवार और माधव को गिरफ्तार किया गया है, उक्त आरोपी पहले से शादीशुदा था और  फेसबुक के जरिये ललितपुर की एक युवती से एक आध्यात्मिक गुरु के नाम से दोनों की पहचान हुई के पश्चात् उक्त युवती को बहला कर उसे वह विदिशा ले आया, जहां उक्त युवती का दैहिक शोषण किया और बाद में टैंगो ऐप के जरिए उक्त युवती को ऑनलाइन सेक्स के रूप में परोसने लगा| उक्त तरीके से अलग-अलग तीन खातों में 6 लाख से ज्यादा की राशि भी उसने जुटा लिया इसके अतरिक्त अलग-अलग तरीके की डिमांड के हिसाब से राशि भी तय करने लगा, ऑनलाइन सेक्स के रूप में शहर, प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोगों ने रुपये उक्त व्यक्ति को उपलब्ध कराया गया| इसके अलावा ललितपुर से बहला-फुसलाकर लाई गई उक्त युवती से आरोपी ने करीब 15 लाख रुपये के जेवर तथा 45 हजार रुपये भी नगद हड़प लिए थे. उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने  आईटी एक्ट के अलावा बलात्कार और विभिन्न धाराये दर्ज कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है |



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment