Your Ad Here!

एक दिव्यांग व्यक्ति ने फांसी लगा आत्महत्या की....पंचायत भवन में लटकी मिली लाश...क्षेत्र में फैली सनसनी || Chhattisgarh Lions News ||

एक दिव्यांग व्यक्ति ने फांसी लगा आत्महत्या की....पंचायत भवन में लटकी मिली लाश...क्षेत्र में फैली सनसनी   || Chhattisgarh Lions News ||

छत्तीसगढ़। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के धारनिधोड़ा पंचायत भवन की खिड़की में आज सुबह 45 वर्षीय दिव्यांग ग्रामीण ने फांसी लगा खुदकुशी कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, उक्त मृतक पिछले 3-4 वर्षो से पंचायत भवन के बरामदे में ही रहकर अपना गुजर बसर कर रहा था| उक्त मामले की सूचना देवभोग पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस आगे की जांच कर रही है| बताया जा रहा है कि 15वर्ष पहले मृतक जनार्दन ओटी का पूरा परिवार था, गलत आदतों के चलते मृतक अपनी पत्नी को त्याग कर पूरे संपत्ति बेचकर हैदराबाद चला गया और ईंट फैक्ट्री में मजदूरी का काम कर रहा था| उक्त दौरान हादसे में उसका पैर चोटिल हो गया, जिसके बाद फैक्ट्री के ठेकेदारों ने उसे गांव के बाहर लाकर छोड़ दिया| तब से ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से उसका गुजारा किसी तरह चल रहा था उक्त मृतक जनार्दन ओटी के चोटिल पैर का 2 वर्ष पहले ऑपरेशन करना पड़ा जिसके बाद वह दिव्यांग हो गया|


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment