Your Ad Here!

नगर सैनिक महिला ने अपनी पड़ोसन को झांसा दे घर बुला पति से करवाई बलात्कार...पति-पत्नी गिरफ्तार || Chhattisgarh Lions News ||

नगर सैनिक महिला ने अपनी पड़ोसन को झांसा दे घर बुला पति से करवाई बलात्कार...पति-पत्नी गिरफ्तार  || Chhattisgarh Lions News || 

अंबिकापुर के मणिपुर चौकी क्षेत्र की एकल अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहाँ एक पत्नी ने अपने पति से पड़ोस की रहने वाली महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिलवाई है| उक्त मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया है| उक्त संबंध में एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने जानकारी देकर बताया की मणिपुर चौकी क्षेत्र के बिलासपुर चौक निवासी आरोपी महिला नगर सैनिक रामकली सिंह ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को अपने पास यह कहकर बुला लिया कि घर में कोई नहीं है हम दोनों साथ में रहेंगे और जैसे ही उक्त पडोसी महिला उक्त आरोपी नगर सैनिक रामकली सिंह के घर गई तो घर में अँधेरा और लाइट बंद थी पूछने पर उक्त आरोपी महिला रामकली ने पडोसी महिला से कही की लाइट गोल है|  जबकि पति-पत्नी सोची-समझी साजिश के तहत लाइट बंद कर रखे थे| और जैसे ही पड़ोसी महिला उक्त आरोपी रामकली के घर में प्रवेश करते ही आरोपी रामकली का पति सुरेश परमार उसे पकड़ कर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया | उक्त घटना के पश्चात् पीड़िता पडोसी महिला मणिपुर चौकी में उक्त आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रामकली सिंह और उसके सुरेश परमार के विरुद्ध 376, 342 ,354, 506 के तहत मामला दर्ज कर उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है एवं उक्त आरोपी महिला रामकली सिंह नगर सेना में कार्यरत है के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है|


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment