Your Ad Here!

मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ हल्दीबाड़ी बॉर्डर में तैनात एसएसटी टीम को दुसरी बार मिली सफलता किये 1,40000/- रुपये जप्त... || Chhattisgarh Lions News ||

मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ हल्दीबाड़ी बॉर्डर में तैनात एसएसटी टीम को दुसरी बार मिली सफलता किये 1,40000/- रुपये जप्त... || Chhattisgarh Lions News ||

 


डोला/रामनगर|| इन दिनों अनूपपुर में होने वाले विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 को दृष्टिगत रखते हुए निगरानी दलों द्वारा बॉडर क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी रखी जा रही है | जहाँ उक्त निगरानी दलों द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों एवं सम्बंधित अधिनियमो के प्रवर्तन हेतु सतत रूप से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। वही दिनांक 21/10/2020 की रात्रि 09:20 पर चेक पोस्ट रामनगर व घुटरीटोला जिला अनूपपुर के बीच लगाए गए बेरियर में संदिब्ध महिला को रोक उसकी तलासी लेने पर उक्त महिला मेरी बसंती तिग्गा पति धुपसाय भगत उम्र-48वर्ष निवासी ग्राम कुरावर नगर थाना कुरावर जिला राजगढ़ के पास से 1,48000/- रूपये बरामद किये गये जिससे आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करना पाए जाने से एवं बिना कोई सबूत के इतनी बड़ी रकम रखने के साथ ही उक्त राशी के वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर उक्त राशी 1,48000/- को जप्त कर कार्यवाही की गई तथा उक्त मेरी बसंती तिग्गा द्वारा रास्ते में अपने बच्चों के खाने-पीने व गाडी में पेट्रोल के लिए कुछ पैसे की मांग करने पर गवाहों के समक्ष मेरी बसंती तिग्गा को  रास्ते खर्च हेतु उक्त राशी में से 8000/- रूपये दिए गए और शेष राशी 1,40000/- रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर जप्ती पत्र तैयार किया गया। उक्त कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक तहसील-कोतमा महेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा थाना रामनगर,एएसएफ जवान सतीश धुर्वे,फोटोग्राफर मुकेश यादव की सराहनीय भूमिका रही | 


  • यीशै दास  की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment