एयरफोर्स जवान ने फेसबुक के जरिये युवती से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा दे होटल में बुला बनाया शारीरिक संबंध...हुआ गिरफ्तार || Chhattisgarh Lions News ||
राजधानी रायपुर
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी एयरफोर्स के जवान को सतना से गिरफ्तार कर न्यायालय में
पेश किया जहां से उक्त एयरफोर्स जवान को जेल भेज दिया गया। हम आपको बता दे कि उक्त आरोपी एयरफोर्स जवान के विरुद्ध गोलबाजार
थाने में बेमेतरा निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले के संबंध में पुलिस
ने जानकारी देकर बताया कि उक्त आरोपी पंकज साहू जो एयरफोर्स गुजरात में पदस्थ है। आरोपी
पंकज साहू ने वर्ष 2019 में बेमेतरा जिले की 23 वर्षीय एक युवती से फेसबुक के
जरिये उससे दोस्ती कर
लिया इसके बाद उक्त दोनों के बीच फोन पर बात-चीत खूब होती रही। और 10.02.2019 को पहली बार आरोपी पंकज साहू ने उक्त युवती को रायपुर के
मालवीय रोड स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया तथा होटल में उक्त आरोपी पंकज
साहू ने उक्त युवती से शादी करने का झांसा देते हुए अपने जाल में फसा उसके साथ शारीरिक
संबंध बनाया व आखिरी बार उक्त दोनों की मुलाकात दिनांक 01.02.2020 को हुई| के पश्चात् उक्त
पंकज साहू उक्त युवती से बात-चीत करना बिलकुल बंद कर दिया। जिससे झल्लाकर उक्त युवती
ने थाने में उक्त आरोपी पंकज साहू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त युवती ने पहले गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जब उक्त युवती
को होटल की पहचान करवाई गई, तो वह पुलिस को उसके बारे में नहीं बता सकी। उक्त वजह से
गंज थाना पुलिस टीम ने जांच को आगे नहीं बढाया| इसके बाद उक्त युवती ने उक्त होटल
की पहचान की और थाने में मामला दर्ज कराई । जिस होटल के बारे में युवती ने थाने में
जानकारी दी थी,
वह गोल
बाजार थाना क्षेत्रांतर्गत आता है। जिसके बाद उक्त युवती कि रिपोर्ट पर गोलबाजार
थाना पुलिस ने 18.10.2020 को
मामला दर्ज कर उक्त आरोपी पंकज साहू की पतासाजी कर उसे सतना मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
किया था |
0 comments:
Post a Comment