Your Ad Here!

छ०ग० राज्य के मुखिया मा० भूपेश बघेल द्वारा प्रदेशवाशियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की दी गाड़ा-गाड़ा बधाई || Chhattisgarh Lions News ||

छ०ग० राज्य के मुखिया मा० भूपेश बघेल द्वारा प्रदेशवाशियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की दी गाड़ा-गाड़ा बधाई  || Chhattisgarh Lions News ||

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उक्त अवसर पर मा० बघेल ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख,समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना भी की है और अपने उक्त शुभकामना संदेश में उन्होंने यह भी कहा कि शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्रि पूरे देश में नौ दिनों तक भक्तिभाव से मनाया जाता है। देवी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है और घरों, मंदिरों में कन्या भोज कराया जाता है इसके साथ ही मा० बघेल ने कहा कि शक्ति का यह पर्व हमें नारी का सम्मान करना सिखाता है यह हमारी परम्परा और संस्कृति का एक हिस्सा होने के साथ ही हमारे मूल्यों का भी हिस्सा है| इन मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबकी महज जिम्मेदारी है |


 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment