Your Ad Here!

डेली नीड्स की आड़ में चल रहा था सट्टा...41 हजार नगद सहित 03 आरोपी गिरफ्तार...|| Chhattisgarh Lions News ||

डेली नीड्स की आड़ में चल रहा था सट्टा...41 हजार नगद सहित 03 आरोपी  गिरफ्तार...|| Chhattisgarh Lions News ||

आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत के बाद से आईपीएल सट्टेबाजी जिले समेत शहर में चल रही है किंतु पुलिस ने अब तक कार्यवाही का खाता नहीं खोला था। कल रात अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ग्राम मुजगहन में छापामार कार्यवाही के तहत डेली नीड्स के पास तीन सटोरियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकड़ा है। जिसमें ग्राम मुजगहन निवासी युवक संजय उर्फ दाऊ साहू पुराना बस स्टैंड वार्ड निवासी, प्रदीप कुमार फाजवानी एवं फ़लैश दिवान निवासी रत्नाबांधा पंचमुखी हनुमान नगर निवासी युवक शामिल है। उक्त सटोरियों के कब्जे से 41 हजार से ज्यादा रकम और कम्प्यूटर समेत अन्य सामान भी बरामद कर जुआ एक्ट 4 क के तहत कार्यवाही की जा रही है।


 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment