Your Ad Here!

शौचालय के भीतर लगती है जुआरियो की महफ़िल...चलते है लाखों के दाव…|| Chhattisgarh Lions News ||

शौचालय के भीतर लगती है जुआरियो की महफ़िल...चलते है लाखों के दाव…|| Chhattisgarh Lions News ||

राजधानी रायपुर पुलिस के युवा ए.एस.पी लखन पटेल के निर्देश में दो दिनों पहले जुआरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जहाँ पिता-पुत्र के अड्डे से दो दर्जन जुआरियों को जुआ खेलते हुए हिरासत में लिया गया और 10 लाख रूपये से अधिक की नगदी भी बरामद की गई है। वहीं कोड वर्ड में चलने वाले अन्य जुआ के अड्डों का भी भंड़ाफोड़ किया गया, जो छोटी सीढ़ी और नई दिल्ली के नाम पर गोपनीय तरीके से संचालित हो रहा था। लेकिन राजधानी के रामकुंड इलाके के एक शौचालय में चलने वाले अड्डे की भनक पुलिस को नहीं थी। जबकि हर दिन उक्त शौचालय में लाखों रूपए का दांव लगता है। सूत्रों से पुलिस को मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के रामकुंड इलाके में जोर-शोर से जुआ का कारोबार फलफूल रहा है। चैंकाने वाली बात यह है कि जो किसी घर, दुकान या अपार्टमेंट में नहीं बल्कि एक शौचालय में चलता है। बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस लगातार जुआरियों और सटोरियों को पकड़ रही है, मगर रामकुंड इलाके की धुप्पड़ गली के बगल में स्थित सुलभ शौचालय में चल रहे जुआ फड़ के कारोबार पर पुलिस रोक नही लगा पाई है।उक्त पूरा जुआ का अवैध कारोबार बड़े रसूखदारों के इशारों पर चलता है और उक्त शौचालय में कई लोग जुआ का दांव लगाने आते है। और ये पूरा जुआ का कारोबार आजाद चौक थाना क्षेत्र का है जबकि राजधानी पुलिस प्रदेश के लिए रोल मॉडल मानी जाती है, ऐसे कुछ मामलों में जब राजधानी पुलिस के हाथ खींचे हुए नजर आते हैं, तो स्वाभाविक तौर पर सवाल उठने लगता है। रामकुंड में संचालित जुआ अड्डा की जानकारी पुलिस को नहीं है, ऐसा मान लेना उचित नहीं होगा, लेकिन कार्यवाही नहीं होने की वजह से यह सवाल जरूर उठ रहा है कि क्या पुलिस की कार्यवाही रसूखदारी के सामने नतमस्तक हो जाती है?

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment