Your Ad Here!

पुराने बात-विवाद के चलते दोस्त ने अपने दोस्त के सिर पर ईंटा पटक कर दी उसकी हत्या…|| Chhattisgarh Lions News ||

पुराने बात-विवाद के चलते दोस्त ने अपने दोस्त के सिर पर ईंटा पटक कर दी उसकी हत्या…|| Chhattisgarh Lions News ||

बुधवार को सुबह मिली आज्ञात व्यक्ति की रक्तरंजित लाश की गुत्थी को पुलिस ने आखिर सुलझा कर एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है| दुर्ग रेलवे स्टेशन रोड इलाके में शॉपिंग कांप्लेक्स के ठीक सामने मंगलवार देर रात एक युवक के सिर पर ईंट मारकर उसके दोस्त ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तत्काल संदेह के आधार पर उसके साथी को हिरासत में लिया है। उक्त घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के द्वारा उक्त आरोपी की पहचान की गई थी । नशे में चूर उक्त दोनों के बीच भारी विवाद हो गया था। उक्त वजह से युवक के दोस्त ने ही उसके सिर पर ईट मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया| मृतक का नाम दिलीप साहू बताया जा रहा है जो की राजिम का निवासी था। जो पिछले तीन दिनों से घर से बाहर निकला हुआ था। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दिलीप साहू उम्र-35वर्ष निवासी राजिम के तौर पर हुई है। उसकी पहचान उसके भाई रमेश ने की है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि दिलीप तीन दिनों से पहले घर से निकला था। इसके बाद बुधवार सुबह उसका शव मिला है। हैरानी की बात यह है कि उक्त घटना शॉपिंग मॉल के सामने हुई है। जहां पुलिस की पेट्रोलिंग भी होती है। उक्त वारदात ने पुलिस के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे है। वहीँ स्टेशन रोड में 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग का दावा किया जाता है मगर उक्त वारदात ने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है। रात करीब डेढ़ बजे दिलीप साहू को उक्त इलाके में घूमता देखा गया था। उक्त घटना प्रातः करीब 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। दिलीप साहू और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर भारी विवाद और मारपीट हो गई थी तब हत्यारे ने ईंट का टुकड़ा दिलीप के सिर पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।


 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment