CGL :: 19वर्षीय लड़की का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने के जुर्म में दो आरोपी गिरफ्तार...एक फरार
जशपुर का एक मामला सामने आया है जहाँ 19 वर्षीय लड़की को अपहरण कर उक्त लड़की से सामूहिक बलात्कार किया गया। उक्त संबंध
में पुलिस ने जानकारी देकर बताया की सोमवार को उक्त जिला के एक गांव में तीन लडको
ने उक्त लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले उक्त आरोपियों
में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,जिसमे तीसरे आरोपी की पतासाजी की जा रही है। वहीँ जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी
राव द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उक्त घटना 9 अक्टूबर 2020 को हुई
जब उक्त पीड़ित लड़की अपने रिश्तेदारों के घर से वापस लौट रही थी। पुलिस द्वारा उक्त
आरोपियों की पहचान कर उनके नाम इस प्रकार उजागर किये 1.अरुण लकड़ा उम्र- 33वर्ष, सुशील चौहान उम्र-37वर्ष और फिरोज बेक के रूप में की
गयी, उक्त आरोपियों ने कथित तौर पर उक्त पीड़ित लड़की का पहले अपहरण किया और बाद में उसका सामूहिक
बलात्कार किये। उक्त पीड़ित लड़की घटना के पश्चात्
कही गायब हो गई थी और अगली सुबह गांव के बाहर बेहोश अवस्था में पाई गई। पुलिस ने
यह भी बताया की उक्त पीड़ित लड़की के परिजनों ने उक्त लड़की को एक अस्पताल में भर्ती
कराया गया और जब उक्त लड़की को होश आया तो उसने अपने साथ घटित घटना की जानकारी देकर बयान की उक्त बयान के आधार पर उक्त
तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। वास्तव में उक्त पीड़ित लड़की की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि उसके साथ सामूहिक
बलात्कार किया गया था| उक्त मामले में आईपीसी की धारा 376 डी (गैंग रेप) को भी जोड़ कर
आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
0 comments:
Post a Comment