Your Ad Here!

CGL :: नाबालिक लड़की का गर्भपात कराने की गोली खिलाने घर पहुंची महिला सहित पति गिरफ्तार... पास्को एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्यवाही

 


कोरिया जिला के वनांचल क्षेत्र केल्हारी का एक मामला सामने आया है जहां 3 माह पहले एक नाबालिक लड़की जो खेत में रोपा लगाने आई थी और काम खत्म होने के बाद उक्त नाबालिक लड़की को पति-पत्नी ने खाना बनाने के लिए अपने घर बुलाया और जब खाना बनाकर उक्त नाबालिक लड़की रात में वहीं रुक गई उक्त दौरान पति असंतराम ने उक्त नाबालिक लड़की के साथ जोर-जबरदस्ती कर उसका बलात्कार किया। यही नहीं तीसरे दिन फिर से असंतराम ने उक्त नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार किया। जब उक्त नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई तो उसने उक्त आरोपी की पत्नी को घटना की सारी बात बता दी। जिस पर उक्त नाबालिक लड़की के गर्भवती होने के 3 माह बाद आरोपी की पत्नी नाबालिक लड़की के घर पहुंचकर उसे गर्भपात की दवा खिला रही थी और बीच उक्त नाबालिक लड़की की माता ने उसे देख लिया और उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई उक्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त घटना के संबंध में केल्हारी पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि असंतराम व उसकी पत्नी सुनीता ने रोपाई कार्य खत्म होने के बाद जून महीने में एक नाबालिग लड़की को अपने घर में खाना बनाने के लिए बुलाया था। उक्त दौरान आरोपी असंतराम ने रात के समय उक्त नाबालिक लड़की को पकडक़र बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। वहीं तीसरे दिन भी बलात्कार करने के बाद उक्त नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई थी। उक्त मामले में पीडि़ता ने लोक-लाज एवं सामाजिक डर से किसी को उक्त घटना की जानकारी नहीं दी थी | किन्तु उक्त आरोपी की पत्नी सुनीता को उक्त घटना के संबंध में बताई लेकिन आरोपी की पत्नी सुनीता कुछ नहीं बोली और उसी बीच उक्त नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई जिस बारे में वह आरोपी की पत्नी सुनीता को सारी बातें बताई । जिस पर आरोपी की पत्नी सुनीता ने 7 अक्टूबर को बाजार से गर्भपात की एक गोली मंगाकर नाबालिक लड़की को खिला दी थी। उसके बाद 9 अक्टूबर 2020 को करीब शाम 6:00 बजे उक्त नाबालिक लड़की के घर पहुंचकर उसे पुन: 2 और गोली खिला रही थी ठीक उसी समय नाबालिक लड़की की माता ने गोली खिलते उसे देख लिया और पूछताछ की जिसपर नाबालिक लड़की के गर्भवती होने व गर्भपात कराने के लिए गोली खिलाने की बात उसने बताई तब उक्त नाबालिक लड़की के माता-पिता द्वारा 10 अक्टूबर 2020  को थाने में उक्त पति असंतराम व पत्नी सुनीता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया उक्त रिपोर्ट के आधार पुलिस ने उक्त पति-पत्नी के विरुद्ध धारा 376(2), 312, 34 एवं पॉक्सो एक्ट धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जे०आर० कुर्रे, शेषनारायण सिंह, राजेश पाण्डेय, अशोक एक्का, राज कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील साहू, विनका बिहालेन, सियाराम साहू की सराहनीय भूमिका रही |


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment