Your Ad Here!

CGL :: एक शादीशुदा व्यक्ति ने प्रेमजाल में फंसा महिला अधिकारी का किया साल भर दैहिक शोषण... और ऐंठे 20 लाख रुपये...आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

एक शादीशुदा व्यक्ति ने प्रेमजाल में फंसा महिला अधिकारी का किया साल भर दैहिक शोषण... और ऐंठे 20 लाख रुपये...आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

कोरिया जिला में कार्यरत शासकीय महिला अधिकारी को अपने प्रेमजाल में फंसा 20 लाख रूपये ऐंठने तथा गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देने का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है । उक्त पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपी एवं उसके माता-पिता व पत्नी के विरूद्ध कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है तथा उक्त अपराध पंजीबद्ध  होने के चार महीने बीत जाने के बाद भी उक्त आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। उक्त शिकायत को लेकर पीडिता महिला अधिकारी ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर राज्य महिला आयोग तक शिकायत प्रस्तुत की है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त पीडि़ता महिला अधिकारी ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताई की पटना थाना क्षेत्र के ग्राम महोरा निवासी आरोपी मजहर खान के साथ उसकी माता जरीना बेगम, पिता मो. शेर खान तथा पत्नी सन्ना फरजाना ने भी पीडि़ता के साथ गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। उक्त पीडि़ता ने यह भी बताई कि उक्त आरोपी मजहर खान स्वयं को पत्रकार बताया तथा धीरे-धीरे उनके बीच बड़ी तालमेल बढऩे से उक्त दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और उसी बीच उक्त दोनों शादी का इकरारनामा नोटरी पंजीकृत कराया लेकिन आरोपी अपने साथ नहीं रखता था। अपने साथ घर में रखने के नाम पर विवाद करने लगा। उक्त दौरान करीब एक वर्ष तक आरोपी उसका लगातार दैहिक शोषण करता रहा। उक्त दौरान आरोपी ने अपनी माली हालत सुधारने हेतु धंधा करने के नाम पर धीरे-धीरे उक्त पीडि़ता से 20 लाख रूपये ऐंठ लिये तथा 20लाख रूपये ऐंठने के बाद उक्त आरोपी का बर्ताव बदलने लगा और वह पीडि़ता के साथ उचित व्यवहार न करते हुए उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज कर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगा। साथ ही उक्त पीडि़ता के अंतरंग संबंधों का वीडियो बना लिया था जिसे सोशल मीडिया में वायरल करने की जानकारी कुछ लोगों के द्वारा मिलने पर उक्त पीडिता द्वारा थाने में उसकी शिकायत दर्ज कराई गई। उक्त शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज होने के चार महीने बाद भी उक्त आरोपी पुलिस पकड़ से फरार है उक्त कार्यवाही से आसंतुष्ट हो उक्त पीडिता ने उक्त संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ गत दिवस राज्य महिला आयोग से भी शिकायत कर जल्द कार्यवाही की मांग की है ।


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment