Your Ad Here!

BREAKING :: भालूओ ने मचाया आतंक लोगो मे दहशत का माहौल... वन अमले द्वारा नही की जा रही कार्यवाही किया जा रहा लोगो के जीवन से खिलवाड़... आंखिर जिम्मेदार कौन

 


ग्राम पंचायत बरबसपुर में आये दिन शाम ढलते ही दर्जनों संख्या में जंगली भालु ग्राम में खुलेआम विचरण करते पाये जाते है उक्त वजह से ग्रामीणों में काफी डर का माहौल कायम हो गया है| जिससे खासकर बच्चो बुजुर्गो, महिलाओं बड़ा असर पड़ रहा है हाल ही में एक महिला को 3 भालुओ ने दौड़ा कर बुरी तरह काटने का मामला सामने आया था इसके बावजूद वन अमलो द्वारा उक्त दिशा में कोई कार्यवाही न करके छुप्पी साधे बैठे हुए है ज्यादातर खेत,खलिहान,बाड़ी में भालु अक्सर छीपे रहते है और अचानक लोगो पर हमला कर देते है, जिससे छोटे-बड़े बच्चे भी डरे सहमे हुए है| वही राष्ट्रीय राजमार्ग 43 आमाडाँड़ के समीप एक भालू ने दो बच्चो को जन्म दिया है और वहीं अपना बरेसरा बना बैठी है उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों की जान का खतरा भी बना रहता है, किन्तु वन अमला द्वारा उक्त दिशा में कोई कार्यवाही न करके किसी बड़े घटना का इंतजार किया जा रहा है| जबकि ऐसे हालतों को देखते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सार्थक कदम उठाना चाहिए लेकिन यहाँ तो ग्रामीणों,राहगीरों के जीवन से खिलवाड़ करना साफ़ दिखाई दे रहा है |


  • सुरेन्द्र अग्रवाल- संवाददाता बैकुंठपुर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment