Your Ad Here!

Politics :: हाई स्कूल अहाता निर्माण हेतु विधायक ने 07 लाख की राशी स्वीकृति प्रदान की... ग्रामीणों ने जताया आभार

Politics :: हाई स्कूल अहाता निर्माण हेतु विधायक ने 07 लाख की राशी स्वीकृति प्रदान की... ग्रामीणों ने जताया आभार

सविप्रा विधायक मा० गुलाब कमरों ने ग्राम पंचायत बरबसपुर हाई स्कूल के आहाता निर्माण हेतु 7 लाख की राशि स्वीकृति प्रदान की है ग्रामीणों के अनुसार हाई स्कूल की जर्जर हो चुकी दिवार जिससे कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी तथा लंबे अर्शे से हाई स्कूल के आहाता निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी उक्त मांग को मा० गुलाब कमरों ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए शीघ्र ही बरबसपुर हाई स्कूल के आहाता निर्माण की हेतु 07 लाख की राशी स्वीकृति प्रदान की जिससे ग्रामीणों में उनके प्रति काफी हर्ष व्याप्त है| उक्त मांग पूरी होने पर ग्रामीणों द्वारा सविप्रा विधायक मा० गुलाब कमरों का आभार व्यक्त करते हुए  धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

  • सुरेन्द्र अग्रवाल - संवाददाता बैकुंठपुर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment