BREAKING ::ग्रामीण अंधरे में जीने को मजबूर...विद्युत विभाग के आला अधिकारी/कर्मचारी ध्यान न दे कर रहे...किसी बड़ी दुर्घटना का इंतेजार...ग्रामीणों में फ़ैल रहा आक्रोष
जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत भालौर, डोमनापरा में आये दिन बिजली की समस्या से ग्रामीणों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है, कभी हाफ वोल्टेज तो कभी पूरी बत्ती गुल की समस्या की समस्या आये दिन बनी रहती है जो ग्रामीणों के लिया बड़ा सिरदर्द बना हुआ है बिना मौसम खराब होने के बावजूद बिजली गुल रही है| उक्त संबंध में ग्रामीणों द्वारा बिजली ऑफिस में फ़ोन करके जानकारी देने पर वहां पदस्त विधुत कर्मचारियों द्वारा कहा जाता है की यह हमारी ड्यूटी नही है वह ग्रामीण क्षेत्र का मामला है आप लोग बड़े अधिकारी से बात करिए उक्त बताये अनुसार बड़े अधिकारी से बात करने पर उक्त अधिकारी कहते है की फलाना गांव का आदमी बना देगा औऱ ग्रामीणों द्वारा कुछ बोलने पर कहते हमको नियम मत बताइये हमे क्या करना है और क्या नहीं करना है हमें अच्छी तरह से आता है हम आपको बता इस प्रकार विधुत विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या को गंभीरतापूर्वक न लेके उन्हें गोल-मोल जवाब देकर बहुत दिनों से लापरवाही करते आ रहे है| बिजली के अभाव में रहने वाले ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की क्षति होने पर उसका जिम्मेदार कौन होगा ऐसे कई सवाल विधुत विभाग के ऊपर उठते जा रहे लेकिन विधुत विभाग कोई ध्यान न देकर कुंभकर्णी नींद में सोते हुए उतान पड़े किसी दुर्घटना का इंतेजार कर रहा है जिससे ग्रामीणों में विधुत विभाग के प्रति काफी आक्रोष फैलता जा रहा है |
- प्रदीप कुशवाहा - ब्लॉक रिपोर्टर मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment