पत्नी ने 03 दिन से गुम हुए आरक्षक पति की गुमशुदगी रिपोर्ट
दर्ज कराई
सरोजिनी केरकेट्टा पति संजय
केरकेट्टा निवासी LIG-393 सेक्टर-04 दीनदयाल कॉलोनी मंगला थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर
छत्तीसगढ़ ने सिविल लाइन थाना बिलासपुर में उपस्थित होकर आज दिनांक 05.10.2020 को अपने
पति संजय केरकेट्टा के गुमशुदगी की जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी देकर बताई
कि उसका पति संजय केरकेट्टा आ० स्व० लधु केरकेट्टा जो सेकेण्ड बटालियन सकरी में
प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्त है जिसका एक माह पूर्व वाहन एक्सीडेंट होने की वजह
से उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं है उक्त वजह से वह दिनांक 02.10.2020 को शाम 4:00 बजे
घर से दवाई लेने जा रहा हूं कहकर निकला जो आज दिनांक 05.10.2020 तक वापस घर नहीं आया
है उसके पास मौजूद मोबाइल नंबर 91316 76140 है जो बंद पड़ा है, उक्त संबंध में उसके
रिश्तेदारों और आसपास के इलाको में काफी खोजबीन की गई लेकिन संजय केरकेट्टा का कहीं
पता नहीं चल सका|
उक्त गुमशुदा व्यक्ति का
हुलिया इस प्रकार है:- कद 5 फीट 11 इंच, रंग गेहुआ, बाल-काला, चेहरा- गोल, शारीरक स्थिति-
सामान्य, जो काले रंग का लोवर व भूरे रंग की टी-शर्ट पहना हुआ है उसकी शिक्षा 11वीं
तक की है, जिसकी भाषा सादरी व हिंदी है उसके पैर में प्लास्टर बंधा हुआ है एवं
उसके पेट में दो ऑपरेशन के निशान है उक्त सूचना की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक
95/2020 कायम कर सिविल लाइन पुलिस ने उसके पतासाजी हेतु R/M समस्त थाना/चौकी,
कंट्रोल रूम बिलासपुर व डीसीबी को भेज दिया है |
संपर्क :- 7987700898
0 comments:
Post a Comment