महासमुंद
के बागबाहरा ब्लॉक के जोगी नगर चौक पर लगे ट्रांसफार्मर में कार्य के दौरान करंट के
चपेट में आज जाने से एक विधुत कर्मचारी की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई है| जानकारी के
अनुसार मृतक भुनेश्वर चन्द्राकर पिता स्व. बसंत चन्द्राकर उम्र-करीब 30वर्ष जो मोहबा
का निवासी है, बताया जा रहा है कि विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से उक्त
विधुत कर्मचारी की करंट के चपेट में आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी| उक्त कर्मचारी
बिना सुरक्षा के ट्रांसफार्मर में सुधार करने ट्रांसफार्मर चढ़ा हुआ था| उक्त घटना
के पश्चात् विभागीय कार्यवाही की जा रही है | उक्त कर्मचारी के गृह ग्राम में गमी
का मौहोल बना हुआ है
0 comments:
Post a Comment