Your Ad Here!

दो दिन से लापता महिला का शव तीसरे दिन गांव के ही तालाब के पानी में तैरता हुआ मिला...

दो दिन से लापता महिला का शव तीसरे दिन गांव के ही तालाब के पानी में तैरता हुआ मिला...

कोरिया जिला के भरतपुर के ग्राम पंचायत सेमरिहा का एक मामला सामने आया है जहां मृतक रामबाई जो अपने घर से दो दिन से लापता थी|  उक्त मृतिका रामबाई की तीसरे दिन गांव के तालाब के पानी में तैरता हुआ शव मिलने से गांव मे खलबली मच गयी लोग तरह-तरह की बाते करने लगे उक्त घटना आग की तरह पुरे क्षेत्र में फ़ैल गयी उक्त खबर पाते ही घटना स्थल पर पहुंची जनकपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा विवेचना की जा रही है ।  जानकारी के अनुसार जनकपुर थाना अन्तर्गत ग्राम सेमरिहा निवासी महिला रामबाई पति मनबहोर सिंह उम्र 45 वर्ष पिछले दो दिनो से घर से लापता थी। जिसकी घरवालों ने बहुत खोजाबीन किये लेकीन 2 दिवस तक उक्त मृतिका रामबाई का कहीं पता नहीं चला। वहीं तीसरे दिन रामबाई का शव गांव के ही तालाब में पानी पर तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसे देख स्थानीय लोगों के द्वारा रामबाई के मृत शरीर को तालाब से निकाला गया वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई कि उक्त महिला तालाब के पानी मे नहाने गई थी और उसी दौरान तालाब के पानी में डूबकर उसकी मृत्यु हुई होगी। परन्तु जनकपुर पुलिस मृत महिला रामबाई की मौत के कारणों को जानने के लिए कई पहलूओ की जांच कर रही है। वहीं जनकपुर पुलिस ने रामबाई के शव का पंचनामा व पीएम करा अंतिम संस्कार के लिए उक्त शव को रामबाई के परिजनों को सौंप दिया है।

  • किसन शाह सहा जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment