CGL :: चरित्र संदेह होने पर पत्नी की गला रेत हत्या करने वाला... आरोपी पति गिरफ्तार...
पेंड्रा थाना में टंगियामार के निवासी सरपंच के
पति रमेश सिंह मार्को ने थाना पेंड्रा में जानकारी देकर बताया की खूंटापारा निवासी
फुलवरिया बाई की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी है। उक्त मृतका का पति मंगल सिंह
उसके चरित्र पर शंका करता था, जो 15-20 दिन पूर्व अपनी
पत्नी से लड़ाई-झगड़ा कर पोड़ी में जाकर रह रहा है। उक्त जानकारी प्राप्त कर थाना
प्रभारी पेंड्रा एवं उनकी संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पाए गए भौतिक साक्ष्य, आसपास के लोगों के कथन से पाया गया कि मृतिका का पति अपनी पत्नी पर चरित्र
शंका किया करता था। उक्त वजह से आये दिन उनके बीच लड़ाई झगडा होता रहता था। उक्त घटना से 15-20 दिन पूर्व मृतका फुलवरिया
बाई का पति मंगल सिंह पोंडी में जाकर रह रहा है। उक्त घटना के बाद जब मृतिका फुलवारिया
बाई के पति मंगल सिंह को लाकर थाने में उससे पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध
स्वीकार कर लिया उक्त घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त उक्त आरोपी मंगल सिंह
मार्को पिता रामनाथ मार्को निवासी टंगियामार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा
गया ।
0 comments:
Post a Comment