कोरिया जिला
बैकुण्ठपुर सरगुजा जिला के मेनपार्ट के टाइगर पॉइंट में संदिग्ध
अवस्था में पी.एच.ई विभाग बैकुंठपुर में पदस्थ कार्यपालन अभियन्ता विजय मिंज का शव
संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद कर लिया है उक्त शव को देखे जाने के बाद उक्त
क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा उक्त सूचना स्थनीय पुलिस को दी गयी के पश्चात् उक्त सूचना
पाते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँच उक्त मामले की तहकीकात में जुट गई है| वहीँ
पुलिस के अनुसार उक्त शव के चेहरे पर गंभीर चोटो के निशान भी पाए गए है विजय मिंज गिरे
या किसी ने उनकी बड़ी बेदर्दी से हत्या कर उन्हें फेंक दिया है उसका अंदाजा अभी तक नहीं
चल सका है पुलिस ने उक्त विजय मिंज के शव को बरामद कर पीएम के लिए नर्मदापुर
हॉस्पिटल में भेज दिया है| उक्त घटना का पता उक्त क्षेत्र टाइगर पॉइंट के
ग्रामीणों ने शुक्रवार को देर शाम वहां झरने के नीचे उक्त शव को पड़ा देखा जिसका चेहरा
खून से सना हुआ था काफी अंधेरा होने की वजह से वहां नहीं जा पाए| पुलिस उक्त शव को
बरामद कर आसपास के लोगों से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है की आखिर विजय
मिंज की मौत कैसे हुई फिलहाल इसका पता नहीं चल सका वह खुद ही मरे या उन्हें मार कर
किसे ने फेंक दिया है| उक्त मामले की पुलिस जांच कर रही है वहीँ फिलहाल पुलिस टीम
को अभी तक उक्त घटना की कोई सुराग नहीं मिल पाई है|
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment