Your Ad Here!

CGL :: अज्ञात वजह से एक युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली... परिवार गमी का मौहोल...

 

कोरिया जिला के थाना क्षेत्र कोटाडोल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ग्राम रांपा के तरईयाडो़ल की हैं जहां मृतक राजेश सिंह आ० इंद्रबहादुर सिंह ने अपने घर के पास लगे आम के पेड़ की शाखा में फांसी लगा आत्महत्या कर लिया हैं । उक्त संबंध में मृतक की माता ने बताया कि 10 अक्टूबर 2020 की शाम को उक्त मृतक राजेश सिंह  की माता ने मृतक राजेश सिंह से बोली कि तुम ज्यादा शराब मत पिया करो बेटा कुछ पैसा कमाई का घर में भी दिया करो। इस प्रकार अपनी माता की बातो की सुन कर मृतक राजेश सिंह ने कहा कि ठीक है माँ मैं तीन-चार दिन के बाद घर वापस आऊंगा तो पैसा दे दूंगा, इतना कहकर मृतक राजेश सिंह रात करीब 8:00 बजे अपना गमछा लेकर घर से निकल गया और कुछ समय व्यतीत हो जाने के बाद मृतक राजेश सिंह की भाभी करीब 8:30 बजे अपने घर से बाहर निकल कर देखी तो उसके घर के पास ही आम के पेड़ के नीचे कोई खड़ा हुआ दिखाई दिया। उक्त जानकारी मृतक राजेश सिंह की भाभी ने उक्त मृतक के पिता को दी के पश्चात् उक्त मृतक राजेश सिंह के पिता ने घर से टार्च लेकर आम के पेड़ के पास गए तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा राजेश सिंह ने फांसी लगा लिया है जिससे उसकी मौत हो गई है। उक्त पूरे घटना की जानकारी कोटाडोल थाना में दी गई जिस पर कोटाडोल पुलिस घटनास्थल पहुंचकर उक्त मामले की जांच कर रही है।


  • किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment