बगीचा पुलिस ने 4 महीने पुराने अंधे क़त्ल की गुत्थी का आखिर खुलासा कर ही लिया। प्रार्थी बृजकुमार निवासी ढोढअंबा के द्वारा थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज
कराया गया कि दिनांक 26/06/2020 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके गांव के बरातू नामक व्यक्ति के सिर
में चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया गया है। जिसके पीएम रिपोर्ट पर से थाना बगीचा
में अपराध क्रमांक 68/20 धारा 302,201 भा.द.वि पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया साथ ही गवाहों के
बयान के आधार पर उक्त संदेही राजकुमार से पूछताछ की गयी जिस पर उक्त घटना दिनांक
को आरोपी राजकुमार घटना स्थल से 100 मी0 दूर अपने खेत में सुबह के समय हल चला खेत के मेड़ के घास को फावड़ा से साफ कर
रहा था । और उस समय वहीं पास में ही अपने खेत में अरुण राम भी अपने भाई संतोष के
साथ हल चला रहे थे वहीँ दोपहर के बाद अरुण व संतोष अपने खेत काम करने नहीं गए किन्तु
राजकुमार शाम तक काम करता रहा । दूसरे दिन भी राजकुमार अपने खेत में काम करने गया
परन्तु काम न करके बैठा रहा एवं राजकुमार को गांव के ही जवहरी नामक व्यक्ति के
द्वारा आम खाने के लिए बुलाने पर वह नहीं गया । जवहरी आम पेड़ के पास जब गया तो
उसे बरातू का शव उसी आम के पेड के नीचे दिखाई दिया । तब जवहरी ने राजकुमार को उक्त
शव के बारे बताया तो वह देखने नहीं जाऊंगा बोला। साक्षी के उक्त बयान पर पुलिस का
शक सीधे राजकुमार पर गया। तब राजकुमार को थाना लाकर बड़ी सख्ती से पूछताछ किया गया
तो राजकुमार ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक बरातू आरोपी राजकुमार का रिश्ता में बड़ा पिताजी लगता था और जून
माह में घटना दिनांक को राजकुमार अपने खेत में काम कर रहा था। उसी समय बरातू भी आम
खाने गया था। जहां बरातू ने राजकुमार से बोला कि तुम्हारे पिताजी की मौत हो गयी
है। तुम्हारी माँ को मै ढूकू ले जाकर अपने साथ रखूंगा । चूँकि कुछ दिन पूर्व ही
राजकुमार के पिताजी की मृत्यु हुई थी । जिससे राजकुमार को अपनी मां को ढुकु (
सामाजिक रीति-रिवाज से परे दो व्यक्तियों के एक साथ रहने को ढुकु कहते हैं ) रखने
की बात सुनकर बड़ा क्रोधित हो गया और क्रोध में आकर वहीं पड़े सरई के लकड़ी से बरातू
राम का सिर फोड़ दिया । जिससे बरातू राम की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई उक्त घटना
में डर के कारण राजकुमार के द्वारा बरातू के शव को आम पेड़ के नीचे पत्तों से ढककर
छिपा दिया एवम् चुपचाप घर वापस आ गया । जिस अपराध पर उक्त आरोपी राजकुमार के
विरुद्ध अपराध करने के पुख्ता सबूत पाए जाने से आज दिनांक 9/10/20 को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही
में थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, एएसआई आभाष मिंज, राजकुमार मनहर, गजाजन गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही |
0 comments:
Post a Comment