कोरिया जिला के अंतर्गत झगड़ाखांड थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा
अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने हेतु उच्च अधिकारियो के जारी दिशा निर्देशो का पूरी
ईमानदारी से पालन करते हुए पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 4/9/2020 को मुखबिर से मिली
सूचना के आधार पर दो लोगो को पकड़ा गया जो अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 डीजे 7278 से खोंगापानी की ओर
से झगड़ाखांड के तरफ महुआ दारू बिक्री करने आ रहे थे जिस दौरान नाकाबंदी कर लेदरी घाट
से मोटरसाइकिल में सवार दो लोग आते हुए
दिखाई दिए जिनको रोककर उनका नाम और पता पूछा गया तो उक्त लोगो ने अपना नाम कृष्णा
एवं राजेश साहू निवासी झगड़ाखांड बताया जिनकी तलासी करने पर उनके पास प्लास्टिक
बोरी के अंदर दो नग 5 लीटर वाला सफेद प्लास्टिक के जरकिन के अंदर 5-5 लीटर महुआ दारू करीब 10 लीटर भरा हुआ पाया
गया एवं मोटर साइकल के पीछे बैठे युवक के पास 5 लीटर वाला एक पीले
रंग का जरकिन ओर सफेद रंग के जरकिन मैं 5-5 लीटर महुआ दारू भरा हुआ मिला जो करीब 10 लीटर अवैध दारू उक्त
दोनों आरोपियों से 4 जरकिन में कुल 20 लीटर महुआ दारू को जप्त किया गया जिसकी
कीमत लगभग 2400/-रुपये आंकी गयी है। उक्त आरोपियों के विरुद्ध 34(2)
46 आबकारी एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई | उक्त सम्पूर्ण
कार्यवाही में झगड़ाखांड थाना प्रभारी विजय सिंह, प्रधान आरक्षक
संदीप बागिस, जेंडर तिर्की, आरक्षक संजय पांडे, कमलेश साहू,
राजेश मिश्रा,
ललित यादव,
एवं नगर सैनिक
उमाशंकर मिश्रा भूपेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment