BREAKING :: रेलवे ने किया बड़ा ऐलान: 12 सितंबर से विशेष 80 नई ट्रेनें चलाने... 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरुआत...
नई दिल्ली
- कोरोना महामारी के चलते उक्त संकट के समय से सभी यात्री ट्रेनो की सेवाएं रद्द कर दी गयी थी, लेकिन वर्तमान में अभी 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएँगी |
- लॉकडाउन के कारण रेलवे द्वारा 25 मार्च 2020 से सभी पैसेंजर, मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनो की सर्विस को पूर्ण रूप से रद्द कर दी गयी थी |
रेलवे ने 12 सितंबर से 80 (40 जोड़ी) नई
स्पेशल ट्रेनें चलाने का फरमान कर दिया है। जिसके लिए 10 सितंबर से
रिजर्वेशन भी शुरू किया जायेगा। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने उक्त
संबंध में शनिवार को जानकारी देकर अवगत कराया है । रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व
में कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनो की सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन सेवाओं
की भी शुरुआत किया गया था। लेकिन इस कोरोना महामारी की वजह से इस समय उक्त सभी
यात्री ट्रेन सेवाएं रद्द पड़ी हैं। अभी केवल देश में 230 स्पेशल
ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं।
- 1- आने वाले दिनों में 100 और ट्रेनें चलाने की योजना
अनलॉक-4
की गाइडलाइन जारी होने के तीन दिन बाद भारतीय रेल ने कहा था
कि रेलवे आने वाले दिनों में 100
और ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है वही कोरोना महामारी
और लॉकडाउन के चलते रेलवे बोर्ड ने 25
मार्च 2020 से ही सभी पैसेंजर, मेल और
एक्सप्रेस ट्रेनो की सर्विसो को पूरी तरह से रद्द कर दिया था।
- 2- 1 मई से चलाई गई थीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
रेलवे बोर्ड द्वारा लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को उनके
निवास तक पहुचाने उनकी सुविधा के लिए 1
मई 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी थीं उक्त विषय में
रेलवे ने जानकारी देकर बताया था कि श्रमिक ट्रेनों का 85% खर्च
केंद्र ने उठाया और 15% खर्च किराए के रूप में राज्यों ने वहन किया था।
- 3- 7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो
रेलवे बोर्ड ने 12
मई से 15
जोड़ी एयर कंडीशन ट्रेनें और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम
टेबल्ड ट्रेनें चलाने का बड़ा फैसला किया था। पिछले हफ्ते ही केंद्र ने 7 सितंबर से
मेट्रो सर्विस शुरू करने की आदेश दिया था । जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से
स्टैंडर्ड ऑफ प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी की जाएगी, जिसमें मेट्रो ट्रेन को लेकर
जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment