Your Ad Here!

KORIYA :: आकाशीय बिजली के चपेट में आये एक मासूम समेत 06जानवरों की भी मौत


शनिवार की संध्या दो पृथक – पृथक प्राकृतिक आपदाओ में एक मासूम बच्चे समेत 6 से अधिक पालतू जानवरों की भी मौते हो गयी। जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाराडोल में बकरी चरा कर घर वापस आ रहे एक सात वर्षीय मासूम बच्चे की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी इसके अतरिक्त एक अलग प्राकृतिक आपदा में ग्राम पंचायत कोडा़ के खेत में चर रहे पांच बकरी व एक बैल की भी आकाशीय बिजली के गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी है।



  • यीशै दास की रिपोर्ट - जिला ब्यूरो चीफ



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment