- BIG BREAKING :: दुर्गा पूजा के आयोजित करने को लेकर राज्य सरकार ने जारी किये बड़े सख्त आदेश...
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संकट के बीच भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा| जिस संबंध में जन-जन के मामा के नाम से जाने पहचाने जाने वाले चर्चित मुख्यमंत्री मा० शिवराज चौहान ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है उक्त आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में मात्र 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे, जिससे दिशानिर्देशो का पालन हो सके, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपते हुए आदेश जारी कर दिया गया है| उक्त आदेश के अनुसार पंडाल में शामिल होने वाले उक्त सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भी विशेष ध्यान देना होगा| इसके अलावा सरकार ने दुर्गा पूजा आयोजित कराने वाले कमेटियों को पंडालों में सैनिटाइजर और हैंड वाश की भी व्यवस्था करने का सख्त आदेश दिया गया है| फ़िलहाल दुर्गा पंडाल और मूर्ति की साइज को लेकर चौहान सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है| सूत्रों के अनुसार उक्त संबंध में चौहान सरकार अलग से गाइडलाइन जारी कर सकती है |
0 comments:
Post a Comment