Your Ad Here!

BREAKING :: अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय सदस्य एवं जिला अधिवक्ता संघ जाँजगीर के सचिव के ऊपर किया गया प्राण घातक हमला...



बिलासपुर- अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के  प्रांतीय सदस्य एवं जिला अधिवक्ता संघ जाँजगीर के सचिव योगेश गोपाल और उसके भाई अनिल गोपाल एवं उनके पिता के ऊपर आदतन अपराधियो व भूमाफियाओं ने उनके घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश करते हुए राड और लकड़ी के बत्ते से उक्त परिवार के ऊपर घातक हमला किया गया जिससे योगेश गोपाल के भाई अनिल गोपाल को आई चोट के कारण उपचार हेतु उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया है| जिसकी हालत काफी नाजूक बताई जा रही है, वही योगेश गोपाल के हाथ और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटे आई है जिसका उपचार भी बिलासपुर में जारी है| उक्त घटना दिनांक 04/09/2020 को दोपहर 2:45 बजे 15-20 गुंडो के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की गई जो कि बहुत ही निंदनीय एवं घोर अपराध की श्रेणी में आता है | जिसका अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय महामंत्री अखिलेश कुमार ने उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए उक्त सभी अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है ....




Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment