Your Ad Here!

RAJDHANI BIG BREAKING :: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 8 ट्रेनो, को मिली हरी झंडी...



  • RAJDHANI BIG BREAKING :: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 8 ट्रेनो, को मिली हरी झंडी, देखिये रेलवे समय सारिणी ....

रायपुर: करीब 5 महीने बाद अब देश में फिर से ट्रेनों की सुविधा शुरु हो रही है जो पृथक – पृथक चरणों में स्पेशल ट्रेन के जरिये अब रेल यात्रा शुरू हो रही है। आज रेल मंत्रालय ने अहम बड़ा फैसला करते हुए 40 जोड़ी ट्रेन यानी 80 ट्रेनो को पटरी में उतारने का फैसला लिया है जिसमे 12 सितंबर2020 से ये ट्रेनें देश की पटरियों पर सरपट दौड़ने लगेगी। छत्तीसगढ़ से भी उक्त 40 जोड़ी ट्रेनो में से 4 जोड़ी ट्रेन यानी 8 ट्रेनें चलेंगी। उक्त ट्रेनों में 07007 सिकंदराबाद-हैदराबाद, 07008 हैदराबाद- सिकंदराबाद, कोरबा-विशाखापट्टनम, विशाखापत्तनम-कोरबा, पूरी-अहमदाबाद,अहमदाबाद-पूरी, पुरी-दुर्ग, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस भी शामिल है। वर्तमान में उक्त सभी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की बड़ी सख्ती से निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां 'क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशो के तहत दिल्ली सरकार और रेलवे बोर्ड, पटरियों के किनारे से कचरा हटाने के लिए संयुक्त रूप से तुरंत कदम उठाएंगे। फिलहाल उक्त ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। दशहरा, दिवाली और छठ के लिए ट्रेनों की भारी मांग है। इस मांग को पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड 80 स्पेशल ट्रेनो को चलाएगा। मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, दिल्ली मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें जल्द जी पटरी पे दौड़ेगी।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment