Your Ad Here!

MANENDRAGARH :: सविप्रा मा० गुलाब कमरो ने सिद्ध बाबा पहाड़ में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का किया मुआयना...


सविप्रा गुलाब कमरो ने आज सिद्ध बाबा पहाड़ पहुंचकर वहां चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का मुआयना किया एवं उक्त कार्य की गति की जानकारी लेकर सिद्ध बाबा सेवा समिति के द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ के समापन अवसर पर शामिल होकर विधिवत पूजा-अर्चना व आरती करने के पश्चात् उक्त आयोजित भंडारे में भी शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि माननीय विधायक ने विशेष रुचि लेकर सिद्ध बाबा पहुंच मार्ग में अपना विशेष सहयोग देकर मंदिर व पहाड़ के निर्माण कार्य का जिम्मे अपने कंधे पर लिया है |


  • किसन शाह सहा जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट – 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment