थैले में भरकर फेका हुआ नवजात शिशु पाए जाने से मची हडकम... CHHATTISGARHLIONS.COM
सक्ति। जानकारी के अनुसार मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोता से भाटा जाने वाले
मार्ग चरोदी के स्कूल समीप एक नवजात शिशु कपड़े से लिपटा हुआ थैले
में भरा हुआ पाया गया। जिसे ग्राम पंचायत चरोदी मिडिल स्कूल के सामने बाउड्री के बाहर सड़क किनारे उक्त नवजात
शिशु को ग्रामीणों ने देखा तो बच्चे की रोने की आवाज और झोले के पास कुत्तों
के भौंकने को जब ग्राम वासियों द्वारा मौके पर जाकर उक्त थैले को देखा तो सभी की हैरत से आँखे फटी की फटी रही गई तब उसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों द्वारा
मालखरौदा थाना को दी गई सुचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त शिशु को सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रखा गया है। जिसकी देखभाल डॉक्टर एवं नर्सो द्वारा किया जा रहा है। पुलिस उक्त नवजात शिशु के बारे में पता-साजी कर रही है ।
0 comments:
Post a Comment