एक दबंग सिपाही ने छुट्टी को ले बहसबाजी में आक्रोश हो एसएसआई को गोली मारी व खुद को भी गोली मार हुआ घायल... CHHATTISGARHLIONS.COM
बदायूं जनपद पंचायत में उस समय हाहाकार मच गया जब एक
सिपाही ने अवकाश को लेकर काफी परेसान हो आक्रोश में आकर उसने एसएसआई को गोली मरने
के बाद वह ख़ुद अपने को भी गोली मार लिया। वही कोतवाली के अंदर खाकी की गोलीबारी
से हाहाकार मच गया इस हड़बड़ी में उक्त दोनों घायल एसएसआई और सिपाही को उपचार हेतु जिला
अस्पताल भेजा गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उक्त दोनों को बरेली रेफर कर
दिया गया है| गोली लगे उक्त एसएसआई की हालत काफी गंभीर बतायी
जा रही है यह भी बताया जा रहा है की घटना के कुछ घंटों पहले ही सिपाही ललित ने अवकाश
को लेकर एसएसआई हुई बहसबाजी के बाद उक्त सिपाही ने आक्रोश में आकर एसएसआई रामौतार को गोली मार दिया
और उसके बाद सिपाही ललित ने खुद को भी गोली मार ली थी। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत
ने मीडिया को जानकारी दी कि अवकाश को लेकर सिपाही ने एसएसआई को गोली मारने के बाद वह ख़ुद
को भी गोली मार लिया उक्त दोनों को उपचार हेतु बरेली भेजा गया।
0 comments:
Post a Comment