घटना दिनांक 29-30.08.2020 को
अज्ञात व्यक्तियों ने कोआपरेटिव लाइन चर्चा में स्थित आनंद किराना स्टोर का ताला तोड़कर
नगदी रकम तथा चॉकलेट ड्राईफ्रूट्स खाने का तेल एवं अन्य किराना सामान चोरी कर लिया
गया था| उक्त मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार
है कि आनंद किराना स्टोर के संचालक प्रार्थी धरमचंद बैद की सूचना पर थाना चर्चा में
अपराध क्रमांक एक सौ 114/20 धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया |मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ०पंकज शुक्ला,
उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल के निर्देशन में घटना स्थल पर डॉग स्क्वॉड एवं मोबाइल
फॉरेंसिक टीम व फोटोग्राफ्स फिंगर प्रिंट अम्बिकापुर को बुलवाया गया इसके अतरिक्त साइबर
सेल टीम को मौके पर बुलवाकर टावर डम्प लिया
गया के पश्चात् उक्त चोरी करने वाले आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी
के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हेमपाल सिंह,नवीन साहू, आरक्षक अमित त्रिपाठी,शंभू
यादव,भगत सिंह,गौतम टेकाम,महिला आरक्षक गीता टोप्पो एवं नगर सैनिक विकास सिंह, जुपेंद्र
सिंह को लेकर संयुक्त टीम गठित कर खबरी नेटवर्क को एक्टिव किया गया के बाद पुलिस की
उक्त टीम लगातार प्रकाश में आए संदेहियो से पूछताछ कर रही थी| उसी दौरान आरोपीगण
घुटरी दफाई निवासी सुदेश कुमार उर्फ़ सुमन, रवि कुमार उर्फ पांडा, बाबा बसोर तथा
ग्राम केराडोल निवासी विकास बसोर जो पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में टूट गये और
अंत में अपना जुर्म स्वीकार कर लिए | उक्त आरोपीगणों ने बताया दुकान के कैश काउंटर
से तिजोरी की चाबी खोज ली थी और तिजोरी से कुल 15000/- रूपये नकदी और दुकान का सामान
जिसमें चॉकलेट,ड्राईफ्रूट,सरसों का तेल,पेन्ट आदि वस्तुये चुराया था| जिसे वे आपस में
बंटवारा कर लिए थे, उक्त आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी रकम 9400/- रूपये, सरसों
तेल की बोतल, पेन्ट का डिब्बा,चॉकलेट,काजू का पैकेट तथा दुकान का शटर तोड़ने में प्रयुक्त
किया गया सब्बल और राड को भी बरामद किया है| उक्त अपराधियों को रिमांड पर भेज दिया
गया है| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में प्रधान
आरक्षक हेमपाल सिंह,नवीन साहू, आरक्षक अमित त्रिपाठी,शंभू यादव,भगत सिंह,गौतम
टेकाम,महिला आरक्षक गीता टोप्पो एवं नगर सैनिक विकास सिंह, जुपेंद्र सिंह की
सराहनीय भूमिका रही |
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ की खबर...
0 comments:
Post a Comment