Your Ad Here!

BREAKING:: कलेक्टर ने दिए नए आदेश :: बुधवार से सोमवार तक सैलून संचालन करने की अनुमति....


कोरिया कलेक्टर एस०एन० राठौर ने मनेन्द्रगढ के एस.डी.एम़. एवं नायब तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रस्तुत संयुक्त प्रतिवेदन के आधार पर मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में बुधवार से सोमवार तक सैलून दुकान के संचालन की अनुमति प्रदान की है उक्त अनुमति पूर्व में जारी आदेश के तहत आंशिक संशोधन करते हुए एक दिन का साप्ताहिक बंदी दिन मंगलवार को निर्धारित किया गया है। पूर्व में जारी किये गए सभी आदेश यथावत रहेंगे।



  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment