राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरभद्र
नगर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के पश्चात् युवती की अश्लील तश्वीर
को वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है| जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय
नाबालिक युवती को शादी का झांसा देकर वर्षो तक शारीरिक संबंध बना कर पीड़िता युवती
के साथ ली गई अश्लील तश्वीर को वायरल कर दिया जिसका पता चलते ही पीड़िता अपने परिजनों
के साथ सीधे थाने पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराई और पीड़िता ने पुलिस को जानकारी
देकर बताया कि उक्त युवक जो वर्ष 2017 से
टिकरापारा में स्थित उनके मकान में ही किराये पर रहता था। युवक पीड़िता से
शारीरिक संबंध बनाने उसे अपनी बहन के घर वीरभद्र नगर ले जाया करता था और उक्त युवक
का मकान खाली करने के बाद उक्त युवती से उसका मिलना-जुलना कम हो गया था। उसी दौरान
28 अगस्त 2020 को युवक ने पीड़िता
के परिजनों और उसके रिश्तेदारों को युवती की अश्लील तश्वीर भेज दिया। पुलिस ने
पीड़िता द्वारा दर्ज कराये गए शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उक्त आरोपी शशांक
नाग के विरुद्ध धारा 376, पॉस्को एक्ट
की धारा 6 व आईटी एक्ट की धारा 67 बी के तहत प्रकरण
पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है ।
Home / chhedchhad /
Crime /
police
/ नाबालिक युवती को शादी का झांसा दे किरायेदार युवक ने बनाया वर्षो तक शारीरिक संबंध...किया अश्शील तश्वीर वायरल... हुआ गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment