बैढ़न
कोतवाली क्षेत्र के थाना चौकी क्षेत्र बसौड़ा गांव में एक तांत्रिक ने अपनी ही
पत्नी की हत्या कर शव को पूजा घर में दफन कर दिया उक्त घटना के बाद से पूरे क्षेत्र
में आग की तरह खबर फैल गई जानकारी के अनुसार उक्त तांत्रिक अपनी पत्नी की हत्या कर
उसके सिर को काटकर पूजा स्थल पर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था यह पूरी घटना बीती रात की
बतायी जा रही है आरोपी जब अपनी पत्नी का बलुआ से सिर काट रहा था तो उस वक्त उसके
दोनों पुत्र आवाज सुन कर घटनास्थल पहुंचे और दोनों ने अपनी मां का कत्ल होते देखा
उसके बाद आरोपी का एक पुत्र घटनास्थल से भागा और चक्कर खाकर घर के दरवाजे पर ही
गिर गया, जबकि दूसरा पुत्र घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर जाकर बेसुद
हो गया जब दोनों पुत्रो को होश आने के बाद उक्त दोनों ने आँखों देखी
हत्या के विषय में बताया कि हत्या के बाद उसके पिता ने शव को क्या किया उन्हें पता नहीं जब उक्त घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो चौकी प्रभारी
भीपेन्द्र पाठक घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही
बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय एवं एस.पी साहब भी मौके पर पहुँच गए, जिसके बाद
उन्होंने जानकारी के आधार पर गाड़े गए महिला के शव को बरामद कर लिया और उक्त शव को पोस्टमार्टम
के लिए भिजवा दिया | जिस संबंध में ग्रामीणों ने पूरी जानकारी देकर बताया कि उक्त आरोपी
रात-दिन पूजा-पाठ में लगा रहता था और कभी बकरी की
बलि देता तो कभी बकरे की इसके अतरिक्त आरोपी सुअर तक की बलि चढ़ाया करता था उसी अंधविश्वास
के चलते आरोपी चक्रव्यूह में फंसकर अपने इष्ट देवता को खुश करने के चक्कर में अपनी
ही पत्नी की बलि चढ़ा दिया उक्त हत्या जैसी जघन्य घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो
गया है| पुलिस उक्त हत्यारे पति की बड़ी तेजी से तलाश कर रही है |
Home / baidhan /
Crime /
police
/ अंधविश्वास के चक्रव्यूह में फंस एक तांत्रिक पति ने अपने इष्ट देवता को प्रसन्न करने अपनी ही पत्नी की बलि चढ़ा दी...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment