Your Ad Here!

शादी का झांसा दे नाबालिक को अपहरण कर... लगातार 06 माह तक दैहिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार...



डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम भजपुर से एक नाबालिग युवती जो 17 मार्च 2020 को वह अपने घर से अचानक गायब हो गई थी जिसकी परिजनो द्वारा 3 महीने तक लगातार खोजबीन की जा रही थी और अंत में नहीं मिलने पर जिस संबंध में प्रार्थी हरिशंकर आ० जयसिंह  सिदार उम्र करिब 45 वर्ष निवासी भजपुर द्वारा थाना डभरा में आकर 18 जून 2020 को अपनी नाबालिग भांजी के लापता होने एवं अपहरण कर लिये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।  उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना डभरा में  अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जाँच में लेकर डभरा पुलिस द्वारा लगातार उक्त नाबालिग युवती  व अज्ञात आरोपी की  पतासाजी की जा रही थी उक्त दौरान पुलिस को  साइबर सेल जांजगीर की मदद से  काल डिटेल  निकाला गया  जिस आधार पर पुलिस ने नाबालिग युवती व अज्ञात आरोपी  का पता चला कि  2 सितम्बर2020 को मनोहर चौहान आ० हीरालाल चौहान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी संडा थाना बरमकेला जिला रायगढ़ के घर से नाबालिग युवती को बरामद किया गया। आरोपी मनोहर चौहान ने उक्त नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर 6 माह तक लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा। पीड़िता के कथनानुसार आरोपी मनोहर चौहान आ० हीरालाल चौहान के विरुद्ध धारा 363 ,366 बलात्कार की धारा 376  आई पी सी  एवं  4 पास्को एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजवा दिया गया।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment