रायपुर जिला के सीनियर पुलिस अधीक्षक अजय
यादव द्वारा छुराबाजी एवं नशीली पदार्थों के
अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाये जा रहे मुहीम के तारतम्य में सहायक पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक अपराध रायपुर जिला के मार्ग दर्शन में
की जा रही कार्यवाही के दौरान आज कबीर नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली खबर के
अनुसार एक एवेंजर मोटर सायकिल में सुनील मंढोतिया अपने दोस्त के साथ अवैध मादक
पदार्थ ले कबीर नगर क्षेत्र के अवधपारा सोंडोंगरी से आने वाला है जिस पर तस्दीक
करते हुए कबीर नगर पुलिस द्वारा सोंनडोंगरी के अवधपारा तालाब के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन करते हुए उक्त आरोपी सुनील मंढोतिया पिता स्व.भवर लाल
मंढोतिया उम्र करीब 21वर्ष निवासी श्रीराम नगर
फेस-02 केशव हाइट्स शंकर नगर रायपुर से 4.8 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीब 30,000/- रूपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया एवं उसका साथी पुलिस गिरफ्त में आने से पूर्व ओमी धीवर मौके से अपने एवेंजर
मोटर सायकिल से रफूचक्कर हो गया जिसके विरुद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 166/20 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना की जा रही है ।
Home / KABIR NAGAR /
police
/ BREAKING :: अवैध मादक पदार्थ के करोबारियो पर पुलिस की कहर... एक गिरफ्तार...दूसरा फरार...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment