Your Ad Here!

BREAKING :: एक पुलिस आरक्षक को छत पर महिला मित्र से बात करना बड़ा महंगा पड़ा... विधुत करंट से गयी जान...

मुंगेली जिला के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक की विधुत करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई| उक्त घटना उस समय घटी जब उक्त आरक्षक अपनी एक महिला मित्र के साथ छत के ऊपर मिलकर बातचीत कर रहा था| उक्त घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खर्री पारा का है जहाँ मृतक आरक्षक निलंबन की अवधि काट रहा था| एस.डी.ओ.पी तेजराम पटेल ने जानकारी देकर बताया कि हथनीकला निवासी उक्त निलंबन आरक्षक राजेन्द्र यादव किराए में रहने वाली अपनी एक महिला मित्र के घर किसी काम से गया था, उक्त दौरान वे दोनों आपस में छत के ऊपर ही बातचीत कर रहे थे तभी अचानक राजेन्द्र यादव विधुत करंट की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई |



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment