कोरिया जिला के अंतर्गत नगर पंचायत झगराखाण्ड मुख्य नगर पंचायत
अधिकारी के मौखिक आदेश पर गोबर टंकी का अवैध
निर्माण कराया जा रहा है| जबकि नगर पंचायत झगराखाण्ड में डी.कम्पोष्ट,
S.L.R.M
सेंटर लगभग 35लाख रुपये से निर्माण कराया गया
था एवं उक्त S.L.R.M सेंटर की देखरेख के लिए चौकीदार भी नियुक्ति किया गया हैं, साथ
ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोठान निर्माण हेतु राशि नगर पंचायत झगराखाण्ड को आबंटित
की गई है और पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गोबर उठाना गोठान से हो रहा है, लेकिन यहाँ
तो गोठान का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है लेकिन नगर पंचायत झगराखाण्ड के द्वारा वही
कार्य डी. कम्पोष्ट S.L.R.M
सेंटर में किया जा रहा है| बिना
वर्क आर्डर एवं इस्टीमेट तथा प्रशासकीय स्वीकृति और भूमि आबंटन की स्वीकृति प्राप्त
किये बगैर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी झगराखाण्ड द्वारा दुर्भावना
से एवं किसी राजनितिक दवाब से वार्ड क्रमांक 10 मे गोबर टंकी जबरदस्ती बनाने का प्रयास
किया जा रहा है, जिसका विरोध प्रभावित होने वाले वार्ड वासियों द्वारा मुख्य नगर पंचायत
अधिकारी
झगराखाण्ड एवं अनुविभागीय
अधिकारी (रा०) मनेन्द्रगढ़ तथा कोरिया कलेक्टर व मनेन्द्रगढ़
विधायक से किया गया है इसके उपरांत भी अभी तक अवैध निर्माण कार्य को बंद नहीं कराया
गया है जिससे वार्डवाशियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है |
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की खबर-
0 comments:
Post a Comment