बलौदाबाजार पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को अपने
गिरफ्त में लिया है उक्त आरोपियों के पास से 360 किलो ग्राम गांजा
बरामद हुआ है| गिरफ्तार किये
गए गांजा तस्कर आरोपियों के नाम प्रफुल्ल और कृष्णा है जो महाराष्ट गोंदिया के निवासी
है । बताया जा रहा है कि उक्त दोनों आरोपी स्वराज माजदा गाड़ी में लेकर ओडिशा से
गांजा को गोंदिया महाराष्ट्र ले जा रहे थे। मुखबीर से मिली सुचना के आधार पर थाना गिधौरी
पुलिस ने पुलिनी मोड़ के पास उक्त गाड़ी को रोक कर गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी
के अंदर 360 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया उक्त गांजे कीमत
करीब 18 लाख रुपये आंकी गयी है । गिधौरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने जानकरी
देकर बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिनी के पास घेराबंदी कर उक्त माजदा गाड़ी
को पकड़ा गया और गांजा तस्कर आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही
की जा रही है।
Home / baloda bazar /
Crime /
ganja /
police
/ BREAKING :: ओड़िसा से 18लाख गांजा खपाने जा रहे 2 गांजा तस्करों को गाड़ी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment