सरगुजा रेंज के आई.जी रतनलाल डांगी
ने पुन: एक बार बड़ा तीखा आदेश जारी कर समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दे कहा है
कि सरगुजा रेंज में अब कोई भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने गृह निवास स्थान
थाना क्षेत्र में पोस्टिंग नहीं करा पा सकेगा कोई भी सिफारिस नही चलेगी पुलिस
व्यवस्था को और भी तेज़तर्रार करने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रतनलाल डांगी ने समस्त
पुलिस अधीक्षको निर्देशित किया की सरगुजा रेंज में जिन कर्मचारियों की पदस्थापना
अपने गृह निवास थाना क्षेत्र में है की पहचान करके उक्त कर्मचारियों की जल्द से
जल्द सूचिया तैयार कर तीन दिवस के भीतर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में भेजने का सख्त
आदेश दिया है। साथ ही एक जगह पर विधि-विपरीत कई वर्षो से पदस्त उक्त सभी का स्थानातंरण
करने कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया है।
Home / AMBIKAPUR /
IG ratanlal dangi /
police
/ IG आर.एल डांगी का बड़ा फरमान :: अब कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने गृह ग्राम क्षेत्र में नहीं ले सकेंगे पोस्टिंग ...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment