लॉकडाउन के बाद पुन: फिर एक बार धीरे-धीरे सवारी ट्रेन पटरी दौड़ेगी जो अंबिकापुर से राजधानी को जोड़ने वाली दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 सितम्बर 2020 से अम्बिकापुर और दुर्ग के बीच आवागमन करेगी। उक्त आदेश रेलवे अमला के द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य 2 और ट्रेने जो राजधानी रायपुर से कोरबा हसदेव एक्सप्रेस और रायपुर से केवटी डेमू ट्रेन शुरू करने की बात कही गयी है। हम आपको बता दें की कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से मार्च माह से मालगाड़ी को छोड़कर समस्त सवारी ट्रेनो की आवाजाही रद्द कर दी गयी थी जिस कारण जिला वासियों को राजधानी तक की यात्रा बड़ा कठिन हो गया था उक्त लोगो की समस्याओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आंखिर रेलवे ने बड़ा फरमान जारी करते हुए 04 सितम्बर 2020 से दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से चलकर सूरजपुर होते हुए अम्बिकापुर आयेगी और अगले दिन यानी 05 सितम्बर 2020 को तारीख को अम्बिकापुर से दुर्ग के लिए रवाना होगी। लेकिन किस नियम-शर्तो के तहत उक्त ट्रेने चलेगी उसकी रेलवे अमला द्वारा अभी तक जानकारी नही दी गयी है। किन्तु ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों के परिपालन उक्त सवारी ट्रेने चलेगी|
Home / Government /
raipur /
train
/ CHHATTISGARH BIG BREAKING :: रेलवे ने जारी किया बड़ा फरमान छत्तीसगढ़ में 03 यात्री ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने की इजाजत... लोगो में ख़ुशी की लहर...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment