Your Ad Here!

CHHATTISGARH BREAKING :: तेज़ धार घातक हथियार से एक महिला की हत्या...अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश....


कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र नीलगिरी बस्ती में सी.आई.एस.एफ कॉलोनी के रास्ते खून से सनी एक महिला की लाश देखी गई काफी पतासाजी के बाद उक्त महिला के पड़ोसी अवधेश यादव ने उसकी पहचान कर पार्षद को जानकारी दिया तब पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर छानबीन शुरी की तो पुलिस को वहां एक तेज़ धार हथियार प्राप्त हुआ है| उक्त महिला अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली जिसे देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त महिला का किसी ने बलात्कार कर उसकी हत्या की है| गौरतलब है की पुलिस ने 24 घंटे में उक्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है यह भी बताया जा रहा की मृत महिला का नाम जानकी है जो प्रगति नगर की निवासी बताई जा रही है|

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment