Your Ad Here!

MANENDRAGARH :: राजस्व विभाग की छवि हो रही धूमिल... रिश्वतखोरी थमने का नाम नही ले रही...


कोरिया जिला के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ तहसील में इन दिनों हो रही अधाधुंध रिश्वतखोरी की चर्चा खूब जोरों पर है| सूत्रों के अनुसार पेशी तिथि बढ़ाने के एवज में 100रूपये से 200रूपये की मांग कर दूर दराज से आए ग्रामीण लोगों एवं नगर वासियों को काफी परेशान किया जाता है| यह बात भी दबी-दबी धीरे-धीरे खुल कर आ रही है कि बैकडेट में प्रकरण तैयार कर मामला बनाने का 5,000 रूपये से 10,000 रूपये तक लेकर हेरफेर किया जाता है, लेकिन उसका अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है| इसके अतिरिक्त सूत्रों के अनुसार राजस्व निरीक्षक कार्यालय भी तहसील कार्यालय से पीछे नहीं है|

वहां पर पदस्थ कर्मचारी जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य कार्यों के एवज में लोगों से पैसो की मांग करते है पैसा नहीं दे पाने वाले लोगों के प्रकरणों को दबाकर लंबित रख दिया जाता है और कई माह तक उन्हें कार्यालय के चक्कर लगवाते रहते हैं जिससे लोग काफी परेशान और ऐसे जगह पर पदस्त रिश्वतखोरो से लोग तंग आ चुके हैं और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं कारण की अधिकारी रहते है जब छुट्टी पर जिसका पूरा पूरा फायदा उठाते है कर्मचारी, अधिकारियों की आड़ पर ही रिश्वतखोरी का धंधा करते आ रहे है लेकिन इस प्रकार निर्मित हो रही गतिविधियो पर जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा कार्यवाही नहीं करने का नतीजा ऐसे रूप में सामने आ रहा है जिससे राजस्व विभाग की छवि धूमिल होती जा रही है |

  • सिरिल दास प्रधान संपादक


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment