कोरिया जिला के अंतर्गत
बेदाग छवि वाला मनेन्द्रगढ़ नगर जो आबकारी विभाग की निक्रियता की वजह से धीरे-धीरे दागदार
होता जा रहा है| सूत्रों के अनुसार मनेन्द्रगढ़ नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों
व कोलयांचल क्षेत्रों में भी जगह-जगह पर महुआ शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही
है, जिससे नई जनरेशन बड़ी तेजी से कदम बड़ा नशे की गर्त में समाते जा रहे हैं जिसका
जीता जागता स्वरूप वार्ड नंबर 2 मनेन्द्रगढ़ में स्थित खैरमाता मंदिर पहुंच मार्ग जो
सिंह पेट्रोल पंप के बाजु से होकर जाता है वहां पर कुछ लोग खुलेआम महुआ शराब एवं
अवैध अंग्रेजी मदिरा की बिक्री कर वहां का माहौल बिगाड़ चुके हैं माहौल इतना बिगड़
चुका है कि किशोर,नवयुवक,बूढ़े व कुछ महिला सभी सुबह से शाम रात तक नशे में डूब मदहोश
पड़े रहते हैं| उक्त वजह से उनके घरों में आए दिन कलह मचा रहता है ऐसा नहीं है कि इस
विषय में आबकारी विभाग को जानकारी नहीं है सब कुछ जानते हुए भी आबकारी अमला क्या स्वार्थ
है जो उक्त दिशा में कोई कार्यवाही न करके आंखों में पट्टी बांध,कान में गिल्ली ठूंस
चुप्पी साधे खामोश होकर ने कुंभकर्णी नींद में मस्त पड़ा हुआ है| जिसकी चर्चा गली,कूचो,नुकड़ों
में बड़े जोरो पर खूब हो रही है|लोग तरह-तरह की बाते करते नजर आते है वहीं आम जनता
अज्ञानता वश सिटी पुलिस को ही अक्सर ऐसे मामलों में दोषी करार देती आ रही है|
सूत्रों के अनुसार- मजबूरी वश आबकारी विभाग की ड्यूटी सिटी पुलिस को करना पड़ता है|
जिसका लगातार परिचय देते आ रहे मनेन्द्रगढ़ और झगड़ाखाण्ड पुलिस ने कई अवैध शराब कारोबारियों
को गिरफ्तार कर नकेल कस चुकी है और कमरतोड़ मेहनत कर रही सिटी पुलिस वही बिना काम के
घर बैठे वेतन लेकर मज़े कर रही आबकारी पुलिस या हो चुकी लापता,हम आपको बता दें अगर ऐसा
ही हाल रहा आबकारी पुलिस का तो वह दिन दूर नहीं जहां नई जनरेशन के हाथो में चाय की
प्याली की जगह शराब की बोतले ही बोतले नजर आएगी नई जनरेशन को बिगड़ने से बचाने और समाज को इस बुराई से निजात दिलाने उक्त
दिशा में कार्यवाही किया जाना नितान्त अवश्यक है |
- सिरिल दास प्रधान संपादक
0 comments:
Post a Comment