छत्तीसगढ़ कांकेर के पखांजुर पुलिस ने मछली
व्यापारियों से फर्जी नक्सली बनकर फिरौती की रकम मांगने के मामले में बड़ी सफलता हांसिल
की है| पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर 2 महिला एवं 2 नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
है | उक्त सभी आरोपी पिव्ही गांव में मछली पालन करने वाले दो व्यापारी से फर्जी नक्सली बनकर लिखित पत्र
के माध्यम से 5-5 लाख रुपए और 1-1 बोरी चावल की मांग की गयी
थी साथ ही उक्त दोनों व्यापारियों को फोन पर धमकी भी दी गयी थी | थाना प्रभारी शरद
दुबे ने मामले की जानकारी देकर बताया उक्त घटना की मास्टर माइंड महिला वैजू ध्रुव
और अपने प्रेमी जोगेन विश्वास ने योजना के तहत बाकी अपने सहयोगी सदस्यों को संगठित
कर उक्त घटना को अंजाम दिया| पहले तो पत्र के माध्यम से उक्त दोनों व्यापारी विद्युत मंडल और विशु
अधिकारी से फिरौती मांगा गया के पश्चात् दोनों व्यापारी को फोन पर धमकी दी गई, पुलिस ने उक्त शिकायत
के बाद जांच शुरु कर उनके मोबाइल नंबर ट्रेस कर लोकेशन के आधार पर उक्त सभी
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एवं उनके विरुद्ध धारा 384,507,120 के तहत कार्यवाही की गई है|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment