CGL BREAKING :: प्रिंस लॉज में देह व्यापार की हांड़ी फोड़...पुलिस ने 3 लडकियों सहित 3 लडको को किया गिरफ्तार...
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में जिस्मफरोशी के कारोबार का
पर्दाफाश हुआ है। जहाँ प्रिंस लॉज में ये अवैध देह व्यापार का कारोबार चल रहा था।
पुलिस ने उक्त मामले में 3 लडकियों के साथ 3 लडको को
गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लॉज संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर
रही है । हम बता दें ये प्रिंस लॉज सारंगढ़ में भारत माता चौक के पास स्थित है। जिस बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रिंस
लॉज में बाहर से लड़कियों को लाकर देह व्यापार का धंधा कराया जाता है| तब वहां के
हालातो से अवगत होने के लिए पुलिसकर्मी ही खुद ग्राहक बनकर पहले उक्त प्रिंस लॉज
में पहुंचे, फिर छापेमार कार्यवाही कर लॉज के कमरे से 6 लड़के-लड़कियों
को पकड़ा गया| साथ ही उक्त कमरे से बीयर और आपत्तिजनक सामग्री को भी बरामद कर लिया
गया है| उक्त कार्यवाही में पकड़ गए आरोपियों में दो युवक जांजगीर और एक सारंगढ़ एवं तीनों लडकिया रायगढ़
जिले की निवासी है |
0 comments:
Post a Comment