Your Ad Here!

CGL MANENDRAGARH :: गोधन न्याय योजना से गोबर क्रय कर गोबर से बनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा…


CGL MANENDRAGARH :: गोधन न्याय योजना से गोबर क्रय कर गोबर से बनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा…

मनेंद्रगढ़। विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर में नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के जलशाखा में भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा बैठाकर पूजा अर्चना की गई। इस कोरोना महामारी को देखते हुए शहर में पहली बार भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा गोबर से बनाई गई है| जो कि छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किया गया है। जहां एक ओर पी.ओ.पी. (प्लास्टर ऑफ पेरिस) से बनी मूर्तियां पर्यावरण के लिए हानिकारक है, नपा द्वारा पूर्ण प्रतिबंधित है। इस लिहाज से मिट्टी या गोबर पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है। उक्त अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री हरदयाल रात्रे, पार्षद श्याम सुन्दर पोद्दार, मो. इमरान, शिव यादव, श्रीमती गौरी केरकेट्टा, श्रीमती सुनैना विश्वकर्मा व उप अभियंता मुकेश दुबे, पवन साहू, बिंद्रा प्रसाद कोल व नगर पालिका के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment